बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुर जिले के आरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक साथ विकास, सुशासन और विपक्षी एकजुटता पर प्रहार का संतुलन साधा। प्रधानमंत्री ने मंच से जहां विकसित बिहार, विकसित भारत का नारा दिया, वहीं उन्होंने RJD-कांग्रेस गठबंधन को “जंगलराज की विरासत” बताते हुए कहा कि इन दलों की राजनीति बिहार को पीछे खींचने का काम कर रही है।
मोदी ने कहा कि “विकसित बिहार, विकसित भारत का आधार है।” उन्होंने दावा किया कि NDA सरकार ने राज्य के किसानों, युवाओं और पशुपालकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम किया है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत छोटे किसानों को हर साल ₹6,000 देती है। अब बिहार की नई NDA सरकार इस राशि में ₹3,000 और जोड़ने जा रही है। यानी बिहार के किसानों को ₹9,000 तक की सीधी सहायता मिलेगी।” प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए “बिहार दुग्ध मिशन” शुरू किया गया है।
मोदी ने बिहार की बदलती तस्वीर का उदाहरण देते हुए कहा, “एक समय था जब बिहार दूसरे राज्यों से मछली आयात करता था, लेकिन अब बिहार खुद मछली निर्यात कर रहा है। यह बदलाव NDA सरकार की नीतियों और बिहार के मेहनती लोगों का परिणाम है।”
बेगूसराय में राहुल गांधी गरजे.. मोदी डरपोक, इंदिरा में था असली दम, ट्रम्प-नीतीश पर भी किया वार
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार देश की सबसे बड़ी युवा आबादी वाला राज्य है और NDA का संकल्प है कि “बिहार का युवा बिहार में ही रोजगार पाए और बिहार का नाम रोशन करे।” उन्होंने घोषणा की कि NDA सरकार अगले कुछ वर्षों में “एक करोड़ रोजगार” देने की योजना पर काम कर रही है और यह सिर्फ वादा नहीं, बल्कि स्पष्ट रोडमैप के साथ जनता के सामने रखा गया है।
मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और RJD में आपसी टकराव और सत्ता की भूख चरम पर है। उन्होंने कहा, “नामांकन से पहले बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया था। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा RJD से तय हो, लेकिन RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद छीन लिया और घोषणा करवाकर मानी।”
प्रधानमंत्री ने विपक्ष के घोषणापत्र पर भी निशाना साधते हुए कहा, “एक तरफ NDA का ईमानदार घोषणापत्र है, जिसमें हर वादा जमीन पर उतरने वाला है। दूसरी तरफ जंगलराज वालों का घोषणापत्र है, जो झूठ और छल का दस्तावेज है। लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है। जनता सब जानती है, सब समझती है।”
अपने भाषण के अंत में मोदी ने आरा की जनता से कहा कि “बिहार की नई और पुरानी पीढ़ी दोनों ने तय कर लिया है—फिर एक बार NDA सरकार। इस बार बिहार NDA को रिकॉर्ड सीटें देगा और जंगलराज वाले इतिहास की सबसे बड़ी हार दर्ज करेंगे।”






















