प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि दी और रोड शो शुरू किया। PM फूलों से सजी गाड़ी से 2.8 किमी का लंबा रोड शो कर रहे हैं। गाड़ी में PM मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद हैं। पीएम के काफिले से आगे धर्मेन्द्र प्रधान और विनोद तावडे पैदल चल रहे हैं। इस रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं हैं। वह दूसरी रैलियों में व्यस्त हैं।

प्रधानमंत्री हाथ में पार्टी सिंबल कमल का फूल लेकर हाथ जोड़ कर अभिवादन कर रहे हैं। कुछ लोग घर की छत से पीएम की आरती उतार रहे हैं। फूलों की वर्षा हो रही है। पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान स्थानीय लोग अपनी बालकनी पर निकल आए और पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान एक महिला ने बालकनी से ही पीएम मोदी की आरती उतारी। पीएम मोदी के साथ ललन सिंह समेत कई अन्य बड़े नेता मौजूद हैं। ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं। पीएम की गाड़ी में पटना के 6 विधानसभा पटना साहिब, कुम्हरार, दानापुर, दीघा, बांकीपुर और फुलवारी के प्रत्याशी एक-एक कर उनके साथ रथ पर सवार होंगे।
दौड़-दौड़कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं तेजस्वी यादव.. राघोपुर से नालंदा तक 17 सभाएं
इस रोड शो के जरिए पीएम मोदी पटना की 14 विधानसभा को साधने की कोशिश है। PM मोदी ने कदमकुआं के दिनकर चौक से रोड शो की शुरुआत की। रोड शो उद्योग भवन (गांधी मैदान) तक होगा। पूरे रास्ते में 10 स्वागत पॉइट बनाए गए हैं।






















