सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Bihar Rally) एक बार फिर बिहार की जनता से सीधा संवाद करेंगे। उनका आज का दिन पूरी तरह चुनावी रैलियों को समर्पित है। वह सहरसा और कटिहार में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जो क्रमशः कोसी और सीमांचल क्षेत्र के मतदाताओं को साधने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की पहली सभा सहरसा में दोपहर 1:45 बजे आयोजित होगी, जहां वह एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। इसके बाद वह सीमांचल के कटिहार पहुंचेंगे, जहां दोपहर 3:30 बजे दूसरी जनसभा में विपक्ष पर सीधा प्रहार करेंगे। भाजपा और एनडीए की रणनीति के अनुसार, कोसी और सीमांचल के इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की मौजूदगी चुनावी समीकरणों को गहराई से प्रभावित कर सकती है।
PM Modi Takht Shri Harimandir Visit: पटना तख्त श्री हरिमंदिर में नतमस्तक हुए प्रधानमंत्री मोदी
इससे पहले रविवार को भी प्रधानमंत्री मोदी बिहार में सक्रिय रहे थे। उन्होंने आरा में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने RJD सहित पूरे महागठबंधन पर तीखा हमला बोला था। शाम के समय, प्रधानमंत्री ने पटना में एक भव्य रोड शो भी किया था, जिसने चुनावी माहौल को और गरमा दिया था।






















