बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) का माहौल अब पूरी तरह गर्म हो चुका है। महागठबंधन के प्रमुख चेहरे लगातार मैदान में उतरकर मतदाताओं को साधने में जुटे हैं। सोमवार का दिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि आज पार्टी के दो बड़े चेहरे—तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव—दोनों अलग-अलग मंचों से जनता के बीच होंगे। एक ओर तेजस्वी यादव पटना जिले के बाढ़, मोकामा समेत 14 स्थानों पर जनसभाएं करने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव अपने पुराने अंदाज़ में दानापुर में रोड शो करेंगे।
दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के समर्थन में होने वाले इस रोड शो में भीड़ जुटाने की तैयारियां चरम पर हैं। दोपहर तीन बजे सगुना मोड़ से शुरू होने वाला यह रोड शो जमालुद्दीन चक तक जाएगा। इस दौरान लालू यादव के साथ उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती भी मौजूद रहेंगी। इस रोड शो को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
लोकसभा में हराया.. अब पप्पू यादव राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को बुलेट पर बैठाकर कर रहे प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान—‘कट्टे के बल पर सीएम फेस बनने’—पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी और कहा, “जिसकी जैसी सोच होती है, उसकी वैसी ही भावना होती है। प्रधानमंत्री की भाषा सुनिए, आज तक किसी प्रधानमंत्री से ऐसी भाषा नहीं सुनी।” यह बयान अब बिहार के सियासी विमर्श में चर्चा का केंद्र बन गया है।
वहीं परिवार के भीतर भी बयानबाज़ी थमी नहीं है। तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए “पार्टी ही माई-बाप है” वाले बयान पर बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा—“किसी भी पार्टी से बड़ी हमारी आदरणीय जनता मालिक होती है।” तेजप्रताप ने यह भी जोड़ा कि “महुआ मेरी राजनीतिक कर्मभूमि है, और जनता ही हमारी असली मालिक है, पार्टी केवल एक व्यवस्था है।”






















