बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीति अपने चरम पर है और नेताओं के बयानबाजी से माहौल गर्म है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों पर तीखा पलटवार किया है। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान को लेकर चिराग ने कहा कि, “क्या कोई मौजूदा प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की बात कह सकता है? हर कोई जानता है कि हमारे प्रधानमंत्री में निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता है। कांग्रेस और महागठबंधन के लोगों को इस तरह के बयान देने से पहले अपने घर की ओर देखना चाहिए, जहां सारे फैसले एक ही जगह से लिए जाते हैं।”
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि महागठबंधन के नेताओं के बयान यह दिखाते हैं कि उनके अंदर हताशा और भ्रम की स्थिति है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “तेजस्वी यादव ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ देख रहे हैं। 14 नवंबर को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर NDA सरकार बनने जा रही है।” चिराग ने राहुल गांधी पर भी व्यंग्य करते हुए कहा, “हरियाणा में जलेबी छानने का नतीजा सबने देखा था, अब मछली पकड़ने की राजनीति भी वैसी ही साबित होगी।”
BJP सांसद अशोक कुमार यादव ने कहा- हम सबके लिए काम करते हैं, फिर भी मुसलमान वोट नहीं देते
तेजस्वी यादव के हालिया बयान में उन्होंने कहा था कि NDA नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाने जा रहा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा कि यह उनका भ्रम है। उन्होंने कहा, “अब सब अपने-अपने जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री बाय रोड प्रचार कर रहे हैं, प्रधानमंत्री भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। पर्व-त्योहारों और मौसम के कारण प्रचार सीमित रहा, लेकिन एनडीए ने रणनीतिक ढंग से काम किया है। हमने पहले ही तय किया था कि शुरुआत और समापन दोनों अवसरों पर सभी दल एक मंच पर होंगे।”
तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी कि “प्रधानमंत्री के पास कोई काम नहीं, इसलिए बिहार में कैंप कर रहे हैं”, पर चिराग ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “तेजस्वी जी, आप इतने निराश हो गए हैं कि अब बिहार की जनता से यह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री के पास कोई काम नहीं है। क्या आपने कभी देखा कि किसी और प्रधानमंत्री ने बिहार में इतने दौरे किए हों? प्रधानमंत्री का बिहार आना हर बिहारी के लिए गर्व की बात है।”






















