महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Bihar Election Promise) ने मंगलवार सुबह फिर से बड़ा एलान कर दिया है। मतदान के ठीक दो दिन पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा मास्टर स्ट्रोक फेंका है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई बहिन योजना के तहत एक साल की पूरी राशि यानी 30 हजार एकमुश्त महिलाओं के खाते में भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार 1 साल का पूरा पैसा माता बहनों के खाते में भेज देगी।
स्वी यादव ने आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार आने पर जीविका दीदीयों (कम्युनिटी मोबिलाइजर) को स्थायी किया जाएगा और उन्हें हर महीने ₹30,000 का मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि “हमारा वादा सिर्फ चुनावी नहीं है, बल्कि सामाजिक न्याय और आर्थिक आत्मनिर्भरता की सोच पर आधारित है।”
लालू प्रसाद यादव का दानापुर में रोड शो.. रीतलाल यादव के लिए मांगा वोट
किसानों के हित में एक और बड़ा ऐलान करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सिंचाई के लिए बिजली अब मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि “अभी राज्य सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट लेती है, लेकिन हमारी सरकार बनने पर यह खर्च पूरी तरह सरकार वहन करेगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि राज्य के व्यापार मंडलों के 8463 पैक्स को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि हर परिवार को नौकरी देने का बजट कहां से आएगा, तो उन्होंने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया — “हमने विशेषज्ञों से सलाह लेकर योजना तैयार की है। जब हमने 17 महीने की सरकार में 5 लाख नौकरी दीं और 3.5 लाख भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करवाई, तब भाजपा कुछ नहीं बोली। अब फिर कह रहे हैं कि कुछ असंभव नहीं है, बस राजनीतिक इच्छाशक्ति चाहिए।”






















