बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण का प्रचार अभियान मंगलवार की शाम थम जाएगा। इस चरण के समाप्त होते ही उम्मीदवारों के पास केवल 24 घंटे का समय बचेगा, जिसमें वे अपने स्थानीय समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से अंतिम अपील कर सकेंगे। यह 24 घंटे का दौर मतदाताओं के दिलों में जगह बनाने और आखिरी मिनट तक समीकरण साधने का निर्णायक समय होगा।
पहले चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता 1314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद करेंगे। यह चरण राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें सत्तारूढ़ दल और विपक्ष दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग ने सभी पर्यवेक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्रों पर उत्सव जैसा माहौल बनाया जाए ताकि मतदाता बड़ी संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। इसके साथ ही बूथों पर शत प्रतिशत वेबकास्टिंग, नई वीआईएस पर्ची की सुविधा और ECI Net App के माध्यम से मतदान रिपोर्टिंग जैसे तकनीकी नवाचारों को भी सुनिश्चित किया गया है।
पहले चरण के लिए आयोग ने 121 सामान्य, 18 पुलिस और 33 व्यय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है।
मोकामा में अनंत सिंह के लिये प्रचार करने गये ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज
अगर निर्वाचन क्षेत्रों की बात करें तो दीघा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 4,57,657 मतदाता हैं, जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 2,31,998 मतदाता पंजीकृत हैं। क्षेत्रफल के लिहाज से बांकीपुर विधानसभा सबसे छोटा (16.239 वर्ग किमी) और सूर्यगढ़ा विधानसभा सबसे बड़ा (624.751 वर्ग किमी) है।
इस चरण में कुढ़नी और मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 20-20 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि भोरे, अलौली और परबत्ता में केवल 5-5 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 45,324 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 36,733 ग्रामीण क्षेत्रों और 8,608 शहरी क्षेत्रों में हैं।
महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए आयोग ने विशेष पहल की है। 926 बूथों का संचालन पूरी तरह महिलाओं द्वारा किया जाएगा, जबकि 107 बूथ दिव्यांग जनों के हवाले होंगे। इसके अलावा, 320 मॉडल बूथ बनाए गए हैं, जहां औसतन 827 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।






















