बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले आज प्रचार अभियान अपने चरम पर है। मंगलवार को शाम के साथ ही प्रचार का शोर थम जाएगा, लेकिन उससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य स्तर के दिग्गज नेता सड़कों पर उतर चुके हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जैसे नेताओं ने आज बिहार के विभिन्न जिलों में जनसभाएं और रोड शो कर विपक्ष पर तीखे राजनीतिक प्रहार किए।

दरभंगा में योगी आदित्यनाथ के रोड शो में जबरदस्त भीड़ उमड़ी, जिसे भाजपा ने जनसमर्थन की लहर बताया। वहीं राघोपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने महागठबंधन पर विकास रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस-राजद की सरकार थी, तब बिहार को 10 साल में केवल 2 लाख करोड़ रुपये मिले, जबकि भाजपा-नीत एनडीए सरकार ने अब तक 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। राजनाथ ने कहा, “जहां भाजपा की सरकार है वहां विकास की गति सबसे तेज है, लेकिन जहां कांग्रेस और राजद सत्ता में आते हैं, वहां ब्रेक लग जाता है।”
खेसारीलाल यादव ‘यदु मुल्ला’.. निरहुआ, पवन सिंह और रवि किशन के बयानों से गरमाया बिहार चुनाव
पटना में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सभा में महागठबंधन को “महाठगबंधन” बताते हुए कहा कि इसके आधे नेता जेल में और आधे बेल पर हैं। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये नेता बिहार की जनता को भ्रमित नहीं कर पाएंगे। शिवराज ने कहा, “महागठबंधन की हार तय है, इसलिए अब ये लोग खोखले वादे कर रहे हैं और भावनात्मक राजनीति का सहारा ले रहे हैं।”
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने महिलाओं को लेकर तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “एनडीए सरकार ने 1 करोड़ 45 लाख महिलाओं को 10 हजार रुपये की सहायता दी, लेकिन आरजेडी और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसे रोकने की मांग की। इससे साफ है कि ये दल महिलाओं के सशक्तिकरण के विरोधी हैं।”
वोटरों को धमकाने लगे ललन सिंह, मतदान के दिन बंद कर देंगे.. रोड शो में जनता के सवाल पर भागे
स्मृति ईरानी ने भी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आरजेडी महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता से डरती है। उन्होंने कहा, “अगर एनडीए 2 लाख रुपये की सुरक्षा और सम्मान दे रहा है, तो आरजेडी केवल 30 हजार रुपये का झुनझुना दिखा रही है। जनता इस बार तुलना कर रही है और सच को पहचान चुकी है।”
वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सीवान में अपने भाषण में आरजेडी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “शहाबुद्दीन के परिवार ने हत्याओं का रिकॉर्ड बनाया था, अब जनता को इस कलंक को मिटाना होगा।” उन्होंने कहा कि जैसे राम मंदिर का निर्माण असंभव लगने के बावजूद हुआ, वैसे ही बिहार में भी “असली परिवर्तन” एनडीए के नेतृत्व में होगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी सीवान में कहा कि “बिहार की जनता एनडीए के साथ है, क्योंकि उसने विकास की रफ्तार महसूस की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य को फिर से स्थिर और तेज़ विकास मिलेगा।”






















