बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले बड़ा खेल हो गयाग है। गौड़ा बौराम विधानसभा सीट से वीआईपी के प्रत्याशी संतोष सहनी ने मैदान छोड़ दिया है। संतोष सहनी वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी के भाई हैं जो चुनाव मैदान में उतरे थे। इस सीट पर आरजेडी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था। आज संतोष सहनी ने अचानक अपने कदम पीछे खींचते हुए आरजेडी उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर दी है।
फुलवारी शरीफ में लालू यादव का रोड शो.. श्याम रजक पर बोले- जो दल बदलते हैं, वो जनता के हितैषी नहीं
मुकेश सहनी ने दरभंगा जिले की गौड़ाबौराम सीट से अपने भाई संतोष सहनी को बिठाकर राजद के बागी लेकिन लालटेन सिंबल पर चुनाव लड़ रहे अफजल अली खान का समर्थन कर दिया है। सहनी ने कहा कि बड़ी लड़ाई के लिए त्याग छोटा है।
महागठबंधन को जिताने बिहार में यूपी से आ गए इतने नेता.. इमरान, इकरा और अखिलेश ने की कई रैलियां
आरजेडी खेमे में इस फैसले के बाद राहत की सांस ली जा रही है। माना जा रहा है कि अब अफजल अली के लिए मुकाबला अपेक्षाकृत आसान हो गया है। गौर करने वाली बात यह है कि कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव ने खुद संतोष सहनी के पक्ष में वोट मांगा था, लेकिन रणनीतिक समीकरणों को देखते हुए अब उन्होंने भी इस कदम पर सहमति जता दी है।






















