बिहार विधानसभा चुनाव (Tejashwi Yadav Bihar Election 2025) के पहले चरण का प्रचार थमने के बाद, दूसरे चरण के लिए चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले की 12 विधानसभा सीटों पर प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। दोनों प्रमुख गठबंधन, एनडीए और महागठबंधन के शीर्ष नेता अपने-अपने प्रचार में जुट गए हैं। आज दूसरे चरण के लिए तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ 18 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।
- लौरिया बलुआ मैदान, प्रखंड- जोगापट्टी, विधानसभा-लौरिया, पश्चिम चंपारण, बेतिया.
- रामनगर स्टेडियम सिटी, प्रखण्ड-रामनगर विधानसभा-रामनगर, पश्चिम चम्पारण.
- चीनी मिल नरकटियागंज यार्ड, विधानसभा-नरकटियागंज, पश्चिम चम्पारण.
- गायघाट हाई स्कूल मैदान, प्रखंड-हरसिद्धि, विधानसभा-हरसिद्धि, पूर्वी चम्पारण.
- उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंदवा उर्दू +2, प्रखण्ड-केसरिया, विधानसभा-केसरिया, पूर्वी चंपारण.
- आदर्श मध्य विद्यालय बाकरपुर का खेल मैदान, अंचल थाना कल्याणपुर, विधानसभा-कल्याणपुर, पूर्वी चंपारण.
- स्पोर्ट्स क्लब छतौनी, विधानसभा-मोतिहारी, मोतिहारी.
- लोहिया मैदान, बनकटवा, विधानसभा-नरकटिया, पूर्वी चंपारण.
- घोड़ा साहन जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज, विधानसभा-ढाका, पूर्वी चंपारण.
- जगरनाथ हाई स्कूल, चिरैया, विधानसभा-चिरैया, पूर्वी चम्पारण.
- जितौरा हाई स्कूल मैदान, प्रखण्ड-मधुबन, विधानसभा-मधुबन, पूर्वी चंपारण.
- ज्ञानलोक स्कूल का मैदान, प्रखंड शिवहर, विधानसभा शिवहर, शिवहर.
- राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र परिहार, कृषि फार्म परिहार, विधानसभा परिहार, सीतामढ़ी.
- हाई स्कूल मैदान, चोरौत, प्रखण्ड-चौरौत, अनुमंडल-पुपरी, विधानसभा-सुरसंड, सीतामढ़ी.
- स्टेडियम बेला शांतिकुटीर, प्रखंड नानपुर, विधानसभा-बाजपट्टी, सीतामढी.
- कुम्हरा विष्णुपुर हाई स्कूल मैदान, प्रखण्ड थाना-डुमरा, विधानसभा-सीतामढ़ी, सीतामढी.
- बेलसंड चंदौली हाई स्कूल, विधानसभा-बेलसंड, सीतामढ़ी.
- महत विजया नंद गिरी उच्च विधालय मानेचौक, विधानसभा-रुन्नीसैदपुर, सीतामढ़ी.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी गुरुवार (06 नवंबर) को पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान होगा। इस फेज में मिथिलांचल, कोसी, मुंगेर डिवीजन और भोजपुर बेल्ट के 18 जिलों की 121 सीटों पर 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 6 नवंबर को 3,75,13,302 मतदाता तय करेंगे। सियासी जानकारों का कहना है कि पहले चरण में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के सियासी भविष्य का फैसला हो जाएगा। पहले चरण में महागठबंधन की तरफ आरजेडी सबसे ज्यादा 72 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो उसके सहयोगी कांग्रेस 24 और सीपीआई माले 14 सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं।
गौड़ा बौराम में मतदान से एक दिन पहले बड़ा खेल.. मुकेश सहनी के भाई संतोष नहीं लड़ेंगे चुनाव
वीआईपी और सीपीआई छह-छह सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि सीपीएम तीन और आईपी गुप्ता की आईआईपी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इस तरह छह सीटों पर महागठबंधन की फ्रेंडली फाइट है। वहीं एनडीए की तरफ से जेडीयू पहले फेज में 57 सीट पर किस्मत आजमा रही है तो बीजेपी ने 48 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. लोजपा-रामविलास ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम के दो प्रत्याशी मैदान में हैं और जीतनराम मांझी की हम भी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। दूसरी ओर दूसरे चरण के लिए लड़ाई तेज हो गई है।






















