बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं का जोश अलग-अलग इलाकों में भिन्न दिखा। दोपहर तीन बजे तक जहां बेगूसराय जिले ने 59.82 प्रतिशत मतदान के साथ पूरे राज्य में सबसे आगे की पंक्ति में जगह बनाई, वहीं राजधानी पटना सिर्फ 48.69 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे रही। यह अंतर साफ दिखाता है कि ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह का स्तर अब भी शहरी इलाकों से अधिक है।

बेगूसराय के चेरिया-बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र ने सबसे अधिक 62.55 प्रतिशत मतदान के साथ पूरे राज्य में उदाहरण पेश किया। वहीं पटना जिले का दीघा क्षेत्र केवल 31.89 प्रतिशत मतदान तक सिमट गया, जो अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। चुनावी रुझानों के जानकार इसे शहरी मतदाताओं की उदासीनता और चुनावी मुद्दों से दूरी का परिणाम मान रहे हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में विकास, रोजगार और स्थानीय मुद्दों पर जागरूकता के चलते मतदाताओं ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सारण में माले प्रत्याशी डॉ. सतेंद्र यादव पर हमला.. टूटी गाड़ी की खिड़की
दरभंगा जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 51.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनमें कुशेश्वरस्थान में 54.07%, गौड़ाबौराम में 46.68%, बेनीपुर में 51.21%, अलीनगर में 51.17%, दरभंगा ग्रामीण में 51.43%, दरभंगा में 48.91%, हायाघाट में 51.59%, बहादुरपुर में 54.71%, केवटी में 55.62% और जाले में 51.95% मतदान हुआ। ये आंकड़े बताते हैं कि दरभंगा का इलाका भी औसतन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।






















