बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब हाजीपुर में स्ट्रांग रूम (Hajipur Strong Room) को लेकर सियासत गरमा गई है। महागठबंधन, खासकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने हाजीपुर के स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी और कथित वोट चोरी का आरोप लगाते हुए एनडीए और प्रशासन पर सीधा निशाना साधा है। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब आरजेडी ने देर रात अपने आधिकारिक X (Twitter) हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में देर रात एक पिकअप वैन अंदर गई और कुछ देर बाद बाहर निकल गई। आरोप है कि उसी दौरान सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए गए थे।
नीतीश कुमार की ताबड़तोड़ कई सभाएं.. मांझी की बहू के लिए भी प्रचार करने गए
आरजेडी ने अपने पोस्ट में लिखा, “वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है। मध्य रात्रि में पिकअप वैन वहां घुसती है और निकलती है। @ECISVEEP जवाब दें।” इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया।
दरअसल, हाजीपुर में पहले चरण के चुनाव के तहत आठ विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। मतपेटियां फिलहाल दो स्ट्रांग रूमों—आर.एन. कॉलेज और IIT कॉलेज हरिवंशपुर—में रखी गई हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक, दोनों स्थानों पर 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था है, सुरक्षा बल तैनात हैं और सीसीटीवी से पूरे क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही है।

हालांकि, आरजेडी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद वैशाली की जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने स्ट्रांग रूम स्थल का दौरा किया और मामले की जांच की। उन्होंने स्वीकार किया कि सुरक्षा व्यवस्था में “थोड़ी लापरवाही” हुई है, लेकिन यह किसी “राजनीतिक हस्तक्षेप” का मामला नहीं है। डीएम ने कहा, “जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आगे से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”






















