बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। रविवार, 9 नवंबर को जहां प्रचार का आख़िरी दिन होगा, वहीं इसी दिन महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव का जन्मदिन (Tejashwi Yadav Birthday) भी है। इस खास मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों और आरजेडी दफ़्तर के बाहर तेजस्वी को “मुख्यमंत्री की कुर्सी” उपहार में देने वाले पोस्टरों से माहौल को और गर्मा दिया है।
राजनीतिक गलियारों में इन पोस्टरों ने नई हलचल पैदा कर दी है। आरजेडी के दफ़्तर के बाहर लगे इन पोस्टरों में तेजस्वी यादव को ‘सीएम ऑफ बिहार’ की कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है, जिसे कार्यकर्ता उनके जन्मदिन का प्रतीकात्मक तोहफा बता रहे हैं। पोस्टर में पार्टी के शीर्ष नेताओं लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की तस्वीरें भी शामिल की गई हैं।

पोस्टर के डिज़ाइन में तेजस्वी यादव को बिहार की ‘उम्मीद’ के रूप में दिखाया गया है। इसमें लिखा गया है – “गरीबों, महिलाओं, दलितों, अतिपिछड़ों और अल्पसंख्यकों को आर्थिक न्याय देने के कृतसंकल्पित तेजस्वी यादव को जन्मदिन का उपहार – मुख्यमंत्री की कुर्सी।” यह लाइन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और पार्टी समर्थक इसे “जनता का आशीर्वाद” बता रहे हैं।
माला पहनने से पहले नीतीश कुमार के साथ हो गया कांड.. गिरते-गिरते बचे
राजद कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर तेजस्वी यादव की चुनावी घोषणाओं को भी दोहराया है। खासतौर पर उनकी “हर घर नौकरी” की प्रतिज्ञा को पोस्टरों में प्रमुखता से दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है – “हर घर नौकरी देने को कृतसंकल्पित तेजस्वी को बिहार की जनता की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
आरजेडी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जिस तरह से वोटिंग प्रतिशत में इज़ाफा हुआ है, वह बिहार के बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि “इस बार बिहार की जनता तेजस्वी यादव को जन्मदिन के तोहफे के रूप में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने जा रही है।”






















