समस्तीपुर के सरायरंजन के पास शनिवार 8 नवंबर को सड़क किनारे बड़ी संख्या में VVPAT पर्चियाँ मिलीं, जिसकी वायरल हुई वीडियो-कवरेज के बाद चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी (ARO) को निलंबित कर दिया और जिलाधिकारी को मौके पर जांच का निर्देश भेजा; मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस घटना पर VIP प्रमुख और महागठबंधन के नेता मुकेश सहनी ने सख़्त शब्दों में टिप्पणी की।
बिहार में हो रही है ‘वोट चोरी’.. ? समस्तीपुर में VVPAT की पर्चियां मिलने से हड़कंप, RJD ने उठाए सवाल
सहनी ने कहा कि सरायरंजन क्षेत्र विजय चौधरी का गढ़ है, वे नीतीश कुमार से नजदीकी रखते हैं और अगर गड़बड़ी दिख रही है तो चुनाव आयोग को जवाब देना होगा; उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से भी सवाल उठाने को कहा और आरोप लगाया कि विपक्ष के कार्यक्रम जानबूझ कर प्रभावित किए जा रहे हैं। सहनी ने NDA पर यह भी आरोप लगाया कि एयरपोर्ट पर विपक्ष के कार्यक्रमों को रद्द कराने के लिए देरी कराई जाती है और लोकतंत्र पर खतरा बन रहा है।
माला पहनने से पहले नीतीश कुमार के साथ हो गया कांड.. गिरते-गिरते बचे
PM मोदी के कट्टा वाले बयान पर मुकेश सहनी ने कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं और 11 साल से देश में प्रधानमंत्री है। बिहार में कितने फैक्ट्री लगे? उस पर उनको चर्चा करना चाहिए। अब यह कट्टा, बंदूक और पिस्टल इन सब की बात करेंगे तो कभी मछली पकड़ने, मंगलसूत्र, गाय-भैंस पर बात करेंगे फिर युवा के बारे में क्या सोचेंगे? विजय सिन्हा अपने गार्ड को कह रहे हैं कि जनता को मार दो गोली। ये लोग 5 साल सत्ता में रहकर काम नहीं करते, उसके बाद जनता के पास जाते हैं। जिसपर नाराज होकर जनता अगर गोबर से स्वागत करें या कुछ बोल दें तो वो चाहते हैं कि उस जगह पर जनता को मारके खत्म कर दे और अकेले राज करें।






















