पूर्णिया के चुनावी माहौल (Purnea Election 2025) में एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है। बिहार सरकार की मंत्री और धमदाहा सीट से जदयू प्रत्याशी लेशी सिंह ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद अपनी सीमा लांघ रहे हैं। पूर्णिया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लेशी सिंह ने कहा कि पप्पू यादव लगातार उनके बेटे और परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि उनके समर्थकों को रात में डराने-धमकाने की साजिश रची गई और कुछ कार्यकर्ताओं को बंधक बनाकर बदतमीजी की गई। लेशी सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “पप्पू यादव सांसद हैं, लेकिन अगर वह इस तरह की हरकतें करेंगे तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकतंत्र में यह सब अस्वीकार्य है।”
मंत्री ने आगे कहा कि चुनावी मैदान में हर उम्मीदवार जनता के बीच जाकर अपने विचार रखता है, लेकिन किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना, परिवार को घसीटना या कार्यकर्ताओं को धमकाना लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “राजद और पप्पू यादव हार की बौखलाहट में इस तरह की हरकतें कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें जनता का मूड समझ आ गया है।”






















