बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद जहां महागठबंधन में मतभेद की खबरें सियासी गलियारों में तैरने लगी थीं, वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani Maach Bhat Post) ने एक दमदार सोशल मीडिया पोस्ट से उन अफवाहों को करारा जवाब दिया है। सहनी ने अपने ट्वीट में न केवल तेजस्वी यादव के प्रति अपनी अटूट वफादारी दोहराई, बल्कि चुनाव जीतने के बाद ‘माछ-भात’ के भोज का न्यौता देकर पूरे चुनावी माहौल को चटपटा बना दिया है।
NDA में सीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है.. नीतीश कुमार को लेकर क्या बोले सम्राट चौधरी
मुकेश सहनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक तीखा लेकिन हाजिरजवाबी से भरा संदेश दिया – “अरे ओ दिलजलों! पहले राउंड के मतदान में जब हवा टाइट हो गई, तो अब ख्याली पुलाव पकाने बैठे हो! याद रखो, मुकेश सहनी वचन का पक्का है। जब तक तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना देगा और भाजपा को पटखनी नहीं देगा, तब तक चैन से नहीं बैठेगा। और हां…14 तारीख के बाद जीत के जश्न में ‘माछ-भात’ के भोज में जरूर आना, इस बार प्लेट भी VIP होगी!”

मुकेश सहनी ने इस पोस्ट में सबसे मजेदार बात ‘माछ-भात’ के भोज को लेकर कही है। उन्होंने 14 तारीख के बाद जीत का जश्न मनाने के लिए सभी को इस दावत में आने का खुला न्यौता दिया है। इस बात से साफ जाहिर है कि सहनी पहले चरण के मतदान में महागठबंधन के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह वचन के पक्के हैं। उनका साफ इरादा है कि वह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेंगे और भाजपा को पटखनी देंगे। अपने इस बयान से महागठबंधन में अपनी पक्की वफादारी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर अटूट विश्वास जताया है।






















