Bihar Election 2025: पटना से लेकर चंपारण और मगध तक, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के बीच नेताओं की अपीलों की झड़ी लग गई है। जैसे-जैसे 122 सीटों पर वोटिंग आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल मतदाताओं को ‘भविष्य के बिहार’ की तस्वीर दिखाकर आकर्षित करने में जुट गए हैं। जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भाजपा के नेताओं ने अपने-अपने अंदाज़ में विकास, सुरक्षा और ‘डबल इंजन सरकार’ की उपलब्धियों का हवाला देकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है।
पटना में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मैं बिहार के 122 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे न्याय और विकास के लिए घरों से बाहर निकलें। बिहार की डबल इंजन सरकार को और गति दें और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें। वहीं बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने 2005 से पहले और बाद के बिहार की तुलना करते हुए कहा कि मतदाता देखें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में किस तरह बिहार ने भय और भ्रष्टाचार से मुक्ति पाई है। विकास का यह सिलसिला तभी जारी रहेगा जब एनडीए को एक बार फिर मौका मिलेगा।
बेतिया से भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने लोगों से रिकॉर्ड मतदान की अपील करते हुए कहा कि इस बार 75% से अधिक वोटिंग होनी चाहिए। यही वोट गरीबों को मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, फ्री बिजली और महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये पहुंचाने की ताकत रखता है। उन्होंने दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह बेहद दुखद है। सरकार बेहद संवेदनशील है और गुनहगारों को सख्त सजा मिलेगी।
वहीं भोजपुरी गायक-एक्टर पवन सिंह की पत्नी और करकट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह ने भी भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि मैं जनता से माफी चाहती हूं कि मैं हर जगह नहीं पहुंच सकी, लेकिन मुझे अपार समर्थन मिल रहा है। जनता का फैसला तय है, वे मुझे सेवा का मौका देने जा रहे हैं।






















