बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता राज्य की 122 सीटों पर कुल 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यह चुनावी प्रक्रिया बिहार की राजनीति के लिए अहम मोड़ पर है, क्योंकि इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं।
पूर्णिया से सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया कोर्ट स्थित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 127 पर मतदान किया। मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर नागरिक को मतदान करना चाहिए।” लेकिन इसके साथ ही उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि आर्म्ड फोर्सेस पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रही हैं, जो निष्पक्ष चुनाव की भावना के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर जिला अधिकारी से बात की गई है।
पप्पू यादव ने आगे आरोप लगाया कि “चुनाव आयोग अब बीजेपी के दफ्तर से चुनाव करवा रही है। फेक करेंसी का प्रयोग किया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है।” उनके इन बयानों से मतदान के बीच राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया।

दूसरी ओर, सुपौल विधानसभा के बूथ नंबर 190 पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने अपनी पत्नी के साथ वोट डालकर जनता से विकास के लिए मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि “बिहार विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है और जनता अब सकारात्मक बदलाव के लिए वोट कर रही है।”

वहीं, मोतिहारी के हरसिद्धि विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी और राज्य सरकार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने भी मतदान किया। अपनी पत्नी के साथ बूथ पर पहुंचे पासवान ने कहा कि “जनता हमारे विकास कार्यों से खुश है और इसीलिए एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय है।”

पूर्वी चंपारण जिले में कुल 12 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही 4095 मतदान केंद्रों पर मतदाता उमड़ पड़े हैं। नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के खरवा गांव के बूथ नंबर 58 पर सुबह 7 बजे से पहले ही लोग कतार में लग गए थे। लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में गजब का जोश देखने को मिला।

पूर्णिया जिले में सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। कलाभवन स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर पारंपरिक नृत्य करती बच्चियों ने मतदाताओं का स्वागत किया। यहां आदिवासी संस्कृति की झलक ने लोकतंत्र के इस पर्व को उत्सव का रूप दे दिया।

वहीं, बांका जिले में भी अमरपुर, धोरैया, शंभूगंज, बेलहर और कटोरिया विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ है। प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों को मुस्तैद कर रखा है।























