बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पटना स्थित जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे। नीतीश कुमार ने जदयू के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनावी हालात का जायजा लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

जदयू की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा की गई, जिसमें लिखा गया – “हर कदम विश्वास का, हर कदम विकास का। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में सक्रिय सभी साथियों के परिश्रम और समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।” यह संदेश न केवल पार्टी के अंदरूनी जोश को दर्शाता है, बल्कि जनता के बीच एक सकारात्मक राजनीतिक संदेश देने की कोशिश भी है।

नीतीश कुमार के साथ मौजूद मंत्री विजय चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री स्वयं स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं से जो सूचनाएं मिल रही हैं, वे संतोषजनक हैं। हर क्षेत्र में एनडीए के पक्ष में मतदान हो रहा है और लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड मतदान की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह उत्साह बिहार की जनता के विकास और सुशासन के प्रति भरोसे को दिखाता है।

विजय चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के शपथ संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “शपथ लेने से कोई किसी को नहीं रोक सकता, लेकिन बिहार के राज्यपाल नीतीश कुमार को ही शपथ दिलाएंगे। वे ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। संभावित हार देखकर विपक्ष बौखलाहट में बयानबाजी कर रहा है।” इस बयान से जदयू ने यह स्पष्ट संकेत देने की कोशिश की है कि एनडीए को अपनी जीत पर पूरा भरोसा है और नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है।
Bihar Election 2025 Live: दोपहर 1 बजे तक 47.62 प्रतिशत वोटिंग.. किशनगंज सबसे आगे, नवादा पिछड़ा
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने भी मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक मतदान करें। उन्होंने कहा कि “पहले मतदान-फिर जलपान, आपका हर वोट सुशासन के नाम। बिहार के सम्मानित मतदाताओं से विनम्र आग्रह है कि विकसित और समृद्ध बिहार के सपनों को साकार करने के लिए मतदान अवश्य करें।” कुशवाहा का यह संदेश स्पष्ट करता है कि जदयू ‘विकास’ और ‘स्थिर सरकार’ के मुद्दे को ही केंद्र में रखकर मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।






















