बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान अब शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो चुका है। 243 सीटों के लिए हुई वोटिंग के साथ ही राज्य की राजनीतिक किस्मत अब ईवीएम में बंद हो गई है। पहले चरण में जहां 121 सीटों पर मतदान हुआ था, वहीं दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले गए।
दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 67.14 फीसदी मतदान.. सीमांचल में हो रही बंपर वोटिंग
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दूसरे चरण में 67.14% की रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग दर्ज की गई है — जो इस बार के चुनाव का सबसे ऊंचा मतदान प्रतिशत है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह उच्च मतदान संकेत दे रहा है कि मतदाता बदलाव के मूड में हैं। खासतौर पर महिला मतदाताओं और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है।

पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया जैसे जिलों में मुस्लिम मतदाताओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। वहीं पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी जैसे इलाकों में भी लोगों की लंबी कतारें सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिखीं। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी केंद्रों तक, युवाओं और महिलाओं की भागीदारी ने इस चुनाव को खास बना दिया है।

कैमूर जिले में आज शाम 5:45 पर 67.22 प्रतिशत मतदान हुआ अभी चारों विधानसभा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन बूथ पर मतदान जारी है। फाइनल आंकड़ा 07 बजे के बाद उपलब्ध होगा। सुपौल जिला के पांच विधानसभा मिलाकर कुल लगभग 63.58 प्रतिशत मतदान हुआ।
122 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए मतदान में लगभग 3.7 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया और यह 6 नवंबर को पहले चरण में दर्ज 65.09 प्रतिशत मतदान से ज़्यादा रहा। किशनगंज में 76.26 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद कटिहार (75.23 प्रतिशत), पूर्णिया (73.79 प्रतिशत) और सुपौल (70.69 प्रतिशत) का स्थान रहा, जबकि नवादा में सबसे कम 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ।
राजद सांसद मीसा भारती ने इस उच्च मतदान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस बार बिहार में बदलाव निश्चित है। महिलाएं अपने बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर हैं। बीते 20 वर्षों में राज्य में रोजगार के अवसर नहीं बढ़े, न नए उद्योग लगे। इसलिए महिलाएं उम्मीद और बदलाव के साथ बाहर निकली हैं। जब भी मतदान प्रतिशत बढ़ता है, तब राजनीतिक बदलाव होता है।”
दूसरी ओर, भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे एनडीए के पक्ष में आए जनसमर्थन का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता एनडीए को पूर्ण बहुमत के साथ जीत दिलाने के लिए मतदान कर रही है। लोगों का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर है।”





















