बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के एग्जिट पोल के आने के बाद सियासी पारा चरम पर है। जहां एक ओर एनडीए खेमे में राहत की सांस दिख रही है, वहीं महागठबंधन ने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय तिवारी ने एग्जिट पोल पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह किसी इशारे पर तैयार किए गए आंकड़े हैं, जिन पर जनता को कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि “एग्जिट पोल कई बार गलत साबित हुए हैं। असली पोल जनता का होता है और जनता ने बदलाव के लिए वोट दिया है। 14 नवंबर को आने वाले नतीजों में ‘इग्जैक्ट पोल’ दिखेगा जब महागठबंधन 200 के पार जाएगा।”
बिहार में NDA की ‘डबल इंजन’ लहर ! एग्जिट पोल पर नेताओं का दावा
मृत्युंजय तिवारी का यह बयान न सिर्फ एनडीए के दावों को चुनौती देता है बल्कि बिहार की राजनीतिक दिशा पर नए सवाल भी खड़े करता है। उन्होंने साफ कहा कि जनता इस बार विकास के झूठे दावों से ऊब चुकी है और रोजगार, शिक्षा, सुरक्षा जैसे मूल मुद्दों पर वोट किया है।

इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने भी एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार की जनता क्राइम, करप्शन और कमीशन वाली सरकार से तंग आ चुकी है। महिला, युवा, किसान और मजदूर वर्ग ने बदलाव का फैसला कर लिया है। भारी मतदान खुद इस बात का संकेत है कि जनता इस बार सत्ता परिवर्तन के मूड में है।”
राठौड़ ने आगे कहा कि जब भी भारी मतदान होता है, इतिहास गवाह है कि सत्ता परिवर्तन तय होता है। उन्होंने दावा किया कि “इंडिया महागठबंधन को प्रथम और द्वितीय दोनों चरणों में अपार जनसमर्थन मिला है। जनता ने भाजपा को स्पष्ट संदेश दिया है कि बिहार अब ‘पूंजीपति परस्ती’ नहीं, ‘जनता परस्ती’ चाहता है।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि “नौकरी मांगने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज, संविदा आधारित नियुक्तियां, और बढ़ता अपराध- इन सबने जनता का विश्वास एनडीए से पूरी तरह तोड़ दिया है।” राठौड़ के मुताबिक, बिहार के मतदाताओं ने इस बार ‘वोट के चोट’ से अपना गुस्सा जाहिर किया है।
इधर गृह मंत्री अमित शाह के बिहार में डेरा डालने और होटल मीटिंग्स पर भी विपक्ष ने सवाल उठाए। आरजेडी नेताओं ने आरोप लगाया कि “भाजपा नेतृत्व भयभीत है और चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था।” हालांकि, जनता ने लोकतंत्र की ताकत दिखाते हुए बड़ी संख्या में मतदान कर एनडीए के सभी समीकरणों को उलटने की स्थिति बना दी है।






















