बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Results 2025) के नतीजे भले ही अभी घोषित नहीं हुए हों, लेकिन पटना की राजनीतिक गलियों में माहौल पहले से ही चुनावी उत्साह से भर गया है। एग्जिट पोल्स के रुझानों ने एनडीए खेमे को नई ऊर्जा दी है, वहीं जदयू के कार्यकर्ताओं में नीतीश कुमार की अगुवाई को लेकर आत्मविश्वास झलक रहा है।
पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में बुधवार सुबह से ही माहौल कुछ अलग था। कार्यकर्ता झंडे लहराते नजर आए, समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ पार्टी की संभावित जीत का जश्न मनाते दिखे।
सासाराम के मतगणना केंद्र में देर रात ट्रक घुसने पर बवाल.. RJD ने लगाया वोट चोरी का आरोप
पार्टी कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिस पर लिखा है – “टाइगर अभी ज़िंदा है — दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और स्वर्ण-अल्पसंख्यक के संरक्षण नीतीश कुमार हैं।” यह पोस्टर जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री रणजीत सिंह की ओर से लगाया गया है, जो इस बात का संकेत है कि पार्टी नेतृत्व को एग्जिट पोल्स पर पूरा भरोसा है।
एग्जिट पोल के रुझानों पर जहां एनडीए खेमे में जश्न का माहौल है, वहीं महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने इन नतीजों को सिरे से खारिज कर दिया है। अब सबकी निगाहें कल आने वाले चुनाव परिणामों पर टिकी हैं, जिनसे तय होगा कि बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा।






















