कटिहार (Katihar) जिले के मनिहारी घाट की की घटना है। जहां गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज पलट गया है। जहाज पर 18 ट्रक मौजद थें और सारे ट्रक में गिट्टी लदा हुआ था। झारखंड साहिबगंज से कटिहार मनिहारी गंगा घाट आ रहे जहाज में लदे ट्रक बीच गंगा में ही विलीन हो गया। यह घटना रात बाढ़ बजे के आसपस हुई है जिसमें माल वाहक जहाज गंगा नदी में देखते ही देखते डूब गया।
जहाज पर ओवरलोडेड ट्रक सवार
जहाज के चालक दल के सदस्यों और ट्रक के ड्राईवर खलासी का कुछ पता नहीं चल पाया है। लोग उनलोगों डूबने की आशंका बता रहे हैं। हालांकि एक ट्रक का खलासी किसी तरह इस हादसे में जान बचाने में कामयाब रहा। खलासी पीके पासवान ने बताया कि जहाज पर ओवरलोडेड ट्रक सवार थी वह असंतुलित हो गया। जिससे ट्रक से भरा गिट्टी असंतुलित होने के कारण जहाज पलट गया। खलासी ने बताया कि जहाज पर आवश्यकता से अधिक वजन था जिससे जहाज का संतुलन बिगड़ गया और जहाज गंगा में पलट गया। वहीं देर रात को ही प्रशासन मनिहारी घाट पहुंचकर सर्च अभियान चलाया है लेकिन अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है घटनास्थल को लेकर भी दोनों राज्य में अब तक कन्फ्यूजन बना हुआ है, हालांकि पूरे मामले पर प्रशासनिक स्तर पर जांच जारी है।