[Team insider] झारखंड विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन यानि शुक्रवार को साहिबगंज में गंगा नदी में हुए घटना के लेकर भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण और विधायक अनंत ओझा ने सदन में उठाया। इस मामले को लेकर भाजपा विधायक वेल तक पहुंचे। बाबबूलाल मरांडी ने कहा, वहां लंबे समय से अवैध तस्करी चल रहा। सीबीआई जांच के साथ DC-SP पर केस हो। DC-SP को तत्काल निलंबित की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने हंगामा किया। कहा कि हादसे में मारे गये परिवार को मुआवजा मिले। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, पूरे मामले की जानकारी लेकर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे। मामले को लेकर भाजपा के सभी विधायक वेल तक पहुंच कर हंगामा कर रहे हैं। भाजपा विधायक नारा लगा रहे हैं, गली गली में शोर है, हेमंत सोरेन सरकार को चोर है।
बिरंची नारायण ने कहा, सरकार मुआवजा दे। अनंत ओझा ने कहा, साहेबगंज से मोतिहारी फेरी सेवा तक चलता है। रात में ओवरलोड ट्रकों से लदा जहाज़ डूब गया। इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध तस्करी चलता है।
लोबिन हेबरेम ने कहा, मैं शुरू से बोल रहा हूं इलाके में अवैध तरीके से पत्थर चिप्स की चोरी हो रही है। इससे सरकार को रेवेन्यू का भी नुकसान हो रहा है। जेएमएम विधायक ने भी पीड़ित परिवारों के लिए सरकार से मुआवजा की मांग की है।
स्पीकर ने कहा, सरकार ने संज्ञान लिया है। भाजपा विधायकों के लगातार विरोध को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।
बाबूलाल मरांडी ने झारखंड और बिहार के मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र
बाबूलाल मरांडी ने कहा, उन्होंने जुलाई 2021 में झारखंड और बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, कि कभी भी यहां हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा, जहाँ, घटना हुई है, वहां गरम घाट है। यहीं से इनलीगल तरीके से पत्थर और चिप्स तस्करी होती है। बाबुलाल ने कहा, मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। DC-SP पर केस होना चाहिए, क्योंकि दोनों इस अवैध तस्करी में संलिप्त है।
दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी
भाजपा विधायकों की लगातार विरोध को देखते हुए स्पीकर रबिन्द्र नाथ ने संसदीय कार्य मंत्री से जबाव देने को कहा, आलमगीर ने कहा, साहिबगंज में फेरी घाट है, जहां हर 2 साल बिहार सरकार और 2 साल झारखंड सरकार से मालवाहक जहाजों का आना-जाना संचालित होता है। घटना काफी दुर्भाग्य वाली है। उन्होंने सदन में कहा है कि वे पूरे मामले की जानकारी देंगे और दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे।
बता दें कि गुरुवार देर रात साहिबगंज में गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज के पलटने से 9 हाईवा डूब गए। इसमें कई लोगों के मरने की आशंका जतायी जा रही है। यह हादसा तब हुई, जब अंतरराज्यीय फेरी सेवा साहिबगंज और मनिहारी के बीच चलने वाला मालवाहक जहाज डूब गया है।