दिल्ली में नई एनडीए सरकार के गठन (NDA Govt Formation) को लेकर हलचल तेज हो गई है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा और ललन सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ बैठक करने के बाद बाहर निकल गए हैं। ये अहम बैठक करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें दोनों दलों के बीच सरकार गठन, मंत्रालयों के बंटवारे और स्पीकर पद जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक खत्म होने के बाद भी अमित शाह और जे.पी. नड्डा वहीं मौजूद रहे और दोनों नेताओं की अलग से बातचीत जारी है। बताया जा रहा है कि यह बैठक भी अमित शाह के आवास पर ही हो रही है।
शपथ से पहले पटना से दिल्ली तक हलचल तेज.. मांझी-कुशवाहा-चिराग से हो गई बात, आज बड़ी बैठक
इधर पटना में BJP के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि नव-निर्वाचित बीजेपी विधायक मंगलवार को अपने विधायक दल का नेता चुनेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का नाम औपचारिक रूप से तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण 20 या 21 नवंबर को हो सकता है, हालांकि ज्यादा संभावना 20 तारीख की है।
बता दें कि 243 सीटों वाली विधानसभा में NDA ने 200 से ज्यादा सीटें जीतकर भारी बहुमत हासिल किया है। BJP 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि जेडीयू ने 85 सीटें जीतीं। इसके अलावा, लोजपा (रामविलास) को 19, हम सेक्यूलर को 5 और RLMP को 4 सीटें मिली हैं। चुनाव नतीजों के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने औपचारिक रूप से निर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंप दी है, जिससे नई सरकार का रास्ता साफ हो गया है।






















