घटना मुंगेर की है जहां बुधवार को एक डॉक्टर के घर में चोरी हो गयी थी। उसी का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) अब सामने आ चूका है। जिसमें देखा जा सकता है की कैसे चार चोर मिलकर पांच लाख रूपये की चोरी कर रहे है। वहीं पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की खोजबीन में लग चुकी है।
चोरी कर अपराधी हुए फरार
बता दें कि यह मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के दक्षिणेश्वर निर्दोष काली स्थान स्थित डॉ ज्योति प्रसाद के घर का है। जहां बुधवार की देर रात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजा का ताले को कटर मशीन से काटकर घर के अंदर घुस गए और सभी कमरों के दरवाजा का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने चार लाख रूपये के आभूषण और एक लाख रूपये की चोरी की है।
पुलिस जुटी कार्यवाही में
दरअसल दिल्ली से मुंगेर आए डॉक्टर दंपति ने कहा कि घर को चारो और सीसीटीवी लगे हुए थे और 17 मार्च को होली मानाने वह दिल्ली अपने बेटे -बेटी के पास गए थे। जिसके बाद गुरूवार की सुबह अपने मोबाईल में जब ऑनलाइन अपने घर का वीडियो देखा तो घर का मैन दरवाजा टुटा हुआ पाया। जिसके तुरंत बाद मैने कम्पाउण्डर को इसकी सुचना दी, तब उसने पुलिस को बुलाया। साथ ही उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के मदद से यह पता चल सका की घर के अंदर कितने चोर आए थे। उनका कहना है कि जिस तरह की शहर में चोरी के वारदात तेजी से बढ़ रहे है इससे देखते हुए लगता है की पुलिस को सख्ती बढ़ा देनी चाहिए और रात में गश्ती अधिक बढ़ानी चाहिए तभी इन चोरियों से निजात मिलेगा।