[Team insider] गुमला के बसिया पुलिस ने मानव तस्करी के फरार आरोपी सिमडेगा के महाबोआंग, सेमहातू निवासी सिरोंज लोहरा(25वर्ष) को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी छोटू उरांव ने बताया कि बसिया प्रखंड क्षेत्र के दो नाबालिक बच्चियों को बहला फुसला कर दिल्ली ले जाने के दौरान बसिया पुलिस ने हटिया स्टेशन से दो बच्चियों को बरामद करते हुए कुल तीन लोगों पर मामला दर्ज किया था। जिनमें दो तस्करों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है। बल्कि सिरोंज लोहरा नामक तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी ने गैंगरेप केस पर पुलिस अफसरों से मांगी रिपोर्ट, सख्त कार्रवाई के निर्देश
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे, लेकिन एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने...