Bihar MLA Caste List: बिहार की राजनीति में जातियां हमेशा सत्ता और समीकरण की धुरी रही हैं, लेकिन 2025 विधानसभा चुनाव के बाद जो तस्वीर सामने आई है, वह सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि सामाजिक असंतुलन की कहानी भी कहती है। कुल 243 विधायकों वाली बिहार विधानसभा में 37 अलग-अलग जातियों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं, मगर इस प्रतिनिधित्व के भीतर छिपा असमानता का गणित गंभीर सवाल खड़ा करता है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बिहार की कुल आबादी में अति पिछड़ा वर्ग यानी EBC की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है, लेकिन विधानसभा में उनकी मौजूदगी OBC की तुलना में आधे से भी कम रह गई है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक ईबीसी आबादी ओबीसी से 32 फीसदी अधिक है, फिर भी ओबीसी के 83 विधायक जीतकर आए जबकि ईबीसी से मात्र 37 लोग सदन तक पहुंचे। यह अंतर सिर्फ सांख्यिकीय नहीं बल्कि राजनीतिक व प्रतिनिधिक विमर्श में बड़ा सवाल है।
इसके मुकाबले सवर्ण वर्ग, जिसकी जनसंख्या का आंकड़ा ईबीसी या ओबीसी की तुलना में कम है, सत्ता समीकरण में मजबूत स्थिति में है। 72 विधायकों के साथ सवर्ण अभी भी नेतृत्व और नीतिगत भूमिका में प्रमुख दिखते हैं। वहीं दलित-आदिवासी समुदाय के 40 विधायक और मुस्लिम समुदाय के 11 विधायक विधानसभा में हैं, जो कि बिहार की सामाजिक संरचना और राजनीतिक व्यवहार दोनों को दर्शाते हैं।
जाति-आधारित उपस्थिति पर अगर और सूक्ष्म नजर डालें तो यह स्पष्ट होता है कि राजपूत समुदाय 32 विधायकों के साथ शीर्ष पर है। उनके बाद यादव और कोइरी जातियां बराबरी से 26-26 सीटों पर मजबूती के साथ मौजूद हैं। भूमिहार समुदाय के 25 और कुर्मी जाति के 14 विधायक इस समीकरण को और गहरा करते हैं। ब्राह्मण प्रतिनिधित्व भी 13 विधायकों के साथ मजबूत स्थिति में है।
दुसाध और रविदास जैसी जातियां, जो दलित राजनीति की धुरी मानी जाती हैं, 11-11 विधायकों के साथ मध्यम स्थिति में मौजूद हैं। वहीं गैर-प्रमुख माने जाने वाले तेली, धानुक और मुसहर समाज ने 9-9 विधायकों की जीत के साथ यह संकेत दिया है कि राजनीति अब छोटे समुदायों के लिए भी दरवाजा खोल रही है।
कानू, कलवार, सूड़ी, मारवाड़ी और मल्लाह जैसे समुदायों की उपस्थिति 3 से 5 विधायकों के बीच है। पासी, कामत, धोबी, गंगोता, कायस्थ, कहार, रोनियार और आदिवासी समूह के मात्र 2 विधायक जीतकर आए हैं। वहीं 13 जातियां ऐसी हैं जिन्हें सिर्फ एक-एक सीट पर प्रतिनिधित्व मिला है।
जानिए किस विधानसभा सीट से किस जाति के विधायक चुने गए




























