बिहार की राजनीति में लंबे समय से एक पहचान बन चुका 10 सर्कुलर रोड अब बदलने वाला है। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी (Rabri Devi New Bungalow) को भवन निर्माण विभाग ने नया सरकारी आवास आवंटित कर दिया है। विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब राबड़ी देवी को हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल आवास संख्या-39 में स्थानांतरित होना होगा। यह आवास नेता प्रतिपक्ष के कोटे के तहत दिया गया है, जबकि 10 सर्कुलर रोड पूर्व मुख्यमंत्री कोटे का बंगला माना जाता है।
ममता बनर्जी ने SIR के खिलाफ की रैली.. कांग्रेस नेताओं ने भी खोला मोर्चा
मंगलवार को भवन निर्माण विभाग ने मंत्रियों और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए नए आवासों का आवंटन जारी किया। विभाग के संयुक्त सचिव-सह-भू-संपदा पदाधिकारी शिव रंजन की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट लिखा गया कि राबड़ी देवी अब पूर्व मुख्यमंत्री के बजाय नेता प्रतिपक्ष पद पर हैं, इसलिए उन्हें नियमों के अनुसार नए सरकारी आवास में स्थानांतरित होना अनिवार्य है। सरकारी दस्तावेज में यह भी उल्लेख है कि पुराने आवास को खाली करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से जल्द शुरू की जाएगी।

10 सर्कुलर रोड, जो एक समय बिहार की सत्ता का केंद्र रहा, राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक सक्रियता का भी महत्वपूर्ण पता रहा है। वर्ष 2005 के बाद से राबड़ी देवी लगातार इसी बंगले में निवास कर रही थीं, जिससे यह स्थान राजनीतिक प्रतीक बन गया था। लेकिन अब नियमों के अनुरूप उन्हें इसे खाली करके नए पते पर जाना होगा।
पटना की सड़कों पर अचानक उतरे CM नीतीश कुमार.. निरीक्षण से अधिकारियों में मचा हड़कंप
हार्डिंग रोड का बंगला राज्य के VIP ज़ोन में स्थित है और नेता प्रतिपक्ष के आवास की सभी मानकों पर खरा उतरता है। राबड़ी देवी का नया आवास बदलना प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा है, लेकिन 10 सर्कुलर रोड की राजनीतिक पहचान को देखते हुए यह कदम बिहार के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में दर्ज हो सकता है।






















