नयी सरकार बनते ही अतिक्रमण को लेकर प्रशासन एक्शन में है। ऑपरेशन बुलडोजर (Bihar Operation Bulldozer) के तहत समस्तीपुर समेत बिहार के करीब दर्जन भर शहरों में अवैध कब्जा हटाने का काम चल रहा है।सीतामढ़ी, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, लखीसराय और बिहारशरीफ जैसे शहरों में बुलडोजर सड़कों पर आ चुका है। बड़ी संख्या में कच्चे और पक्के कब्जे को मुक्त कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुलडोज़र नीति की तर्ज पर भोजपुर जिला प्रशासन ने आज आरा शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सुबह होते ही प्रशासन की टीम नगर निगम कर्मियों के साथ शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर उतरी और नियमों के अनुसार लगाए गए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया।

जिला प्रशासन ने एक सप्ताह पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर साफ चेतावनी दी थी कि यदि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर अभियान से कार्रवाई शुरू होगी। आज वही हुआ। समय सीमा खत्म होते ही प्रशासनिक टीम सड़कों पर उतरी और कई स्थानों पर अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन ने इस अभियान को अगले चार दिनों तक जारी रखने का आदेश दिया है। यानी आने वाले दिनों में और भी इलाकों में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई देखी जा सकती है।
पटना की सड़कों पर अचानक उतरे CM नीतीश कुमार.. निरीक्षण से अधिकारियों में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद मीडिया द्वारा संपर्क किए जाने पर जिला प्रशासन ने बयान देने से इनकार कर दिया। हालांकि, अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की व्यापक योजना का हिस्सा है।

















