- पुलिस ने अभियुक्त के पास से लूट के लगभग सात हजार रूपये और मोबाईल बरामद किया
- 24 मार्च को व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना घटी थी।
[Team Insider] गुमला थाना क्षेत्र के कुलाबीरा जाने वाले मार्ग पर नवाटोली और ढौठाटोली के बीच व्यापारी के साथ हुए लूटपाट मामले का गुमला पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। पुलिस ने लूटपाट में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दे की लूटे गये लगभग सात हजार रूपये और मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है । शुक्रवार को गुमला अनुमंडल पुलिस कार्यालय परिसर में प्रेस कान्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि 24 मार्च को व्यापारी के साथ लूटपाट की घटना घटी थी। मामले पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने कांड के उदभेदन के लिए गुमला थाना प्रभारी बिनोद कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा छापामारी कर कुलाबीरा गांव निवासी पवन साहु को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त ने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि घटना में पवन महली व चितरंजन साहु शामिल थी। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया और लूट के पैसे इनके पास से बरामद किया। छापामारी दल में पुनि बिनोद कुमार, पुअनि विमल कुमार, पुअनि सुदामा राम, पुअनि मो. मोजम्मील, पुअनि विवेक चौधरी, पुअनि दिलीप टुडु व पुअनि नितेश मिश्रा आदि शामिल थे।