प्रेम कहानी तो आपने कई सुनी होगी लेकिन यह अनोखी प्रेम कहानी (Love Story) अपने शायद ही कहीं सुनी होगी। लोग कहते हैं प्यार सभी को अंधा बना देता है। ये जो दिल है वो कब किसपर कैसे आ जाए कोई नहीं जानता। प्यार सभी को एक सामान मानता है। ना यह किसी से उसी जाती पूछता है ना ही धर्म। यही कारण है की प्यार करने वाले बिना दुनिया और समाज की प्रवाह किए एक दूसरे पर मर मिटने को तैयार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला कोलकाता से करीब 710 किलोमीटर दूर अलीपुरद्वार से सामने आया है। जहां रहने वाले जया और राजू करीब 6 वर्ष पहले से जया यानि जय और राजू की मुलाक़ात अलीपुरद्वार में शिवरात्रि के दिन लगे मेले मे पहली मुलाक़ात हुई।
सबसे पहले शिवरात्रि के दिन मिले थे
बता दें कि जय, राजू के तरह ही दिखने मे लड़का था पर उसके अंदर एक लड़की के हाव –भाव भरे थे। आप ऐसा कह सकते है कि जय का शरीर भले ही पुरुष का था लेकिन उसकी अंतरआत्मा महिला की थी। इसे लोग अधिकतर ट्रांसजेंडर के रूप मे जानते हैं। वहीं जय और राजू मेले में पहली बार मिलते ही दोस्त बन गए। साथ ही दोनों ने एक दूसरें को अपना मोबाइल नंबर भी दे दिया। जिसके बाद से ही दोनों के बीच फोन पर बातें शुरू हो गई। वहीं बातों ही बातों में कब वह दोनों एक दूसरें के प्यार कर बैठे, उन्हें पता ही नहीं चला।
समाज बना दुश्मन
बात तो यहां तक पहुच गई की जब किसी कारण से दोनों के बीच बातें नहीं होती तो दोनों बेचैन हो जाते थे। उन दोनों के जीवन मे एक दूसरें के प्रति इस कदर प्यार बढ़ने लगा की दोनों ने यह समझ लिया की अब दोनों अलग नहीं रह सकते। तभी उन्होंने एक साथ रहने के लिए शादी करने का फैसला किया। लेकिन वो कहते है ना समाज प्यार का दुश्मन होता है, यहीं बात यहां भी लागु हुई। उन दोनों की इस अटूट प्रेम कहानी के पीछे समाज और उनके परिवार सबसे बड़ी दीवार बनकर खड़े हो गए। ऐसी परिस्थिति में जय ने फैसला किया की वह अपने राजू को अपना बनाने के लिए अपना लिंग परिवर्तन करवाएगा और जिससे राजू के लिए जय से जया बन जाएगा।
इंतजार हुआ सफल
हालांकि जय के फैसले पर राजू ने जय का पूरा साथ दिया और करीब 6 सालों तक अपनी जया का इंतजार किया। राजू के इतने लंबे इंतेजार के बाद जया और राजू के 6 सालों की प्रेम कहानी अब सफल होने वाली थी। वह पुरे समाज के सामने शादी के पवित्र बंधन मे बंध चुके थे। वहीं जया ने बताया की उसने कभी सपने मे भी कभी यह नहीं सोचा था की उसका प्यार उसे मिल सकेगा और वो अन्य लड़कियों की तरह ही खुद का घर बसा पाएगीऔर उसे एक प्यारा परिवार मिलेगा। दूसरी तरफ राजू का कहना है की आज वह बहुत प्रसन्न है। उन्हें उनकी जया मिल चुकी है। उन्हें लगा था कि उनकी शादी मे कोई आएगा लेकिन अपनी शादी मे आई भीड़ को देख उसका सीना और भी चौड़ा कर दिया। वह कहते है यह शादी उनके जीवन का सबसे सही फैसला है।