बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब लोगों की नजरें बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट पर टिकी है। वहीं गणित के पेपर लीक होने के कारण ही रिजल्ट में देरी हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट (Bihar Board Matric Result) में बोर्ड भागीदार बन चूका है। साथ ही मैट्रिक टॉपर्स की कॉपियां बोर्ड ऑफिस में आने लगी है। जिसपर एक्सपर्ट्स उनकी रीचेकिंग करने वाले है।
30 मार्च तक जारी हो सकते है रिजल्ट
बता दें कि आज मेरिट लिस्ट निकली है जिसके अनुसार छात्रों की कॉपियां आने की उम्मीद है। अगर ऐसा हुआ तो कल से टॉपरों का इंटरव्यू शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही यह अटकलें लगाई जा रही की 29 या 30 मार्च तक बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट का ऐलान कर सकता है। बता दें कि बोर्ड 30 मार्च से पहले ही रिजल्ट ऐलान करने की तैयारियों में जूटा है।
ऐसे करें चेक
हालांकि आप बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल को बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकेंगे। वहीं नितिजे देखने के लिए छात्रों को बस अपना रोल नंबर भरनी होगी। गोरतलब हो की बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक चली थी। वहीं इस वर्ष करीबन 17 लाख छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। साथ ही आपको बता दें कि पिछले साल मैट्रिक में कुल 78.17% छात्र पास हुए थे।