मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Cabinet Update) ने त्वरित फैसला लेते हुए मंत्री नितिन नवीन के इस्तीफे के बाद उनके पास रहे अहम विभागों का बंटवारा कर दिया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि सत्ता और संगठन के बदलाव का असर शासन-प्रशासन पर नहीं पड़ने दिया जाएगा। इसी रणनीति के तहत विभागीय जिम्मेदारियों को नए सिरे से तय कर प्रशासनिक निरंतरता को प्राथमिकता दी गई है।
नए फैसले के अनुसार पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी अब बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल को सौंपी गई है। इससे पहले यह विभाग नितिन नवीन के पास था। पथ निर्माण विभाग राज्य के बुनियादी ढांचे की रीढ़ माना जाता है, क्योंकि इससे सड़क, पुल और कनेक्टिविटी जैसी योजनाएं सीधे जुड़ी होती हैं। ऐसे में दिलीप जायसवाल के सामने न सिर्फ अधूरी परियोजनाओं को समय पर पूरा कराने की चुनौती होगी, बल्कि आगामी विकास योजनाओं को रफ्तार देने की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर होगी।
बिहार के खेल इतिहास में नया अध्याय.. पटना में खुलेगा ओलिंपिक स्तर का फेंसिंग ट्रेनिंग सेंटर
वहीं नगर विकास एवं आवास विभाग की कमान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को सौंपी गई है। शहरी विकास से जुड़ा यह विभाग सफाई, पेयजल, आवास, स्मार्ट सिटी और मूलभूत सुविधाओं जैसी योजनाओं का केंद्र है। विजय सिन्हा को यह विभाग मिलने के बाद संकेत मिल रहे हैं कि सरकार शहरी क्षेत्रों के विकास को नई गति देने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में नगर विकास से जुड़ी योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन और अधिक सख्त हो सकता है।
गौरतलब है कि बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नितिन नवीन ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे के साथ ही यह सवाल उठने लगा था कि उनके पास रहे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी। अब विभागों के बंटवारे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश सरकार किसी भी तरह का प्रशासनिक खालीपन नहीं चाहती।






















