बिहार की राजनीति में उस वक्त नई बहस छिड़ गई जब राज्य सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन (Santosh suman) ने अपने ही पिता और पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी को संगठनात्मक अनुशासन का संदेश दिया। जहानाबाद के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान संतोष सुमन का यह बयान केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि सियासी संतुलन और गठबंधन राजनीति के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है।
संतोष सुमन ने साफ शब्दों में कहा कि जीतन राम मांझी पार्टी के संरक्षक हैं और उनके लंबे राजनीतिक अनुभव से संगठन को दिशा मिलती रही है। संगठन के विस्तार को लेकर उनकी अपेक्षाएं स्वाभाविक हैं, लेकिन किसी भी संवेदनशील विषय पर चर्चा पार्टी के आंतरिक और अधिकृत मंचों पर ही होनी चाहिए। उन्होंने संकेत दिया कि मीडिया या सार्वजनिक मंचों पर ऐसे मुद्दे उठने से गलत संदेश जा सकता है और सहयोगी दलों में असहजता पैदा हो सकती है।
बिहार के वैभव सूर्यवंशी को मिला बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति बोलीं-आपको बच्चे फॉलो करेंगे
दरअसल, एक दिन पहले ही जहानाबाद दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यसभा की एक सीट को लेकर अपनी राय सार्वजनिक रूप से रखी थी। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर अटकलें तेज हो गईं। इससे पहले भी मांझी एनडीए के घटक दलों और हालिया दिनों में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बयान दे चुके हैं, जिन्हें गठबंधन राजनीति के लिहाज से संवेदनशील माना गया। ऐसे में संतोष सुमन का यह बयान पार्टी के भीतर संवाद, संयम और अनुशासन को प्राथमिकता देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
राजनीतिक संदेश के साथ-साथ संतोष सुमन ने सरकार के विकास एजेंडे पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि गया और जहानाबाद जैसे इलाकों में विकास कार्य तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। गया में औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है, जिससे न सिर्फ उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जहानाबाद को भविष्य में मेट्रो परियोजना से जोड़ने को लेकर सरकार गंभीरता से मंथन कर रही है। मगध क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए संतोष सुमन ने कहा कि बुनियादी ढांचे, उद्योग और कनेक्टिविटी पर विशेष फोकस किया जा रहा है।






















