बक्सर (Buxar News) दौरे पर पहुंचे पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए सियासी माहौल को और गर्म कर दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि विपक्ष के तथाकथित सेनापति अब जनता के बीच आने से बच रहे हैं और राजनीतिक मैदान छोड़कर फरार हो चुके हैं। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि जब ठोस मुद्दे और जनसमर्थन नहीं बचता, तब विपक्ष केवल बयानबाजी और ख्याली योजनाओं के सहारे राजनीति करने की कोशिश करता है।
‘ममता बनर्जी सत्ता के लिए बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं..’ गिरिराज सिंह का तीखा हमला
मंत्री दीपक प्रकाश ने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा सरकार का फोकस आरोप-प्रत्यारोप नहीं बल्कि जमीनी विकास है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर चल रही योजनाएं ही सरकार की प्राथमिकता हैं, क्योंकि असली बदलाव गांव से ही शुरू होता है। इसी उद्देश्य से उनका बक्सर दौरा हुआ है, ताकि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि विकास कागजों तक सीमित न रहे।
बातचीत के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है। योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं भी गड़बड़ी सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है।






















