[Team insider] राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने चंद्रपुरा के भंडारीडीह आवास से बोकारो जिले के 9 प्रखंडों के लिए मोबाइल स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने अपने बैंड के माध्यम से प्रदर्शन भी दिखाया।
स्वच्छता वाहन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम भी करेगा
बोकारो जिले के 1560 विद्यालयों में यह स्वच्छता वाहन घूम घूम कर पेयजल शौचालय सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम भी करेगा। साथ ही स्वच्छता को लेकर वीडियो रिकॉर्ड कर भी विभाग को समर्पित भी करेगें इसका उद्देश्य विद्यालयों में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार और स्वच्छता रैंकिंग में विद्यालयों का सुधार करना है।
मेजर कमियों का भी आकलन करेगा
राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य में यह एक अलग तरह का प्रयास हो रहा है, ताकि विद्यालयों में जो कमियां हैं। उसे मोबाइल स्वच्छता वाहन दुरुस्त करने के साथ मेजर कमियों का भी आकलन करेगा। ताकि विद्यालय पूरी तरह से स्वस्थ और दुरुस्त रह सकें।