बेगूसराय जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत बुधवार को सुरक्षा बलों को बड़ी रणनीतिक सफलता हाथ लगी है। तेघड़ा थाना क्षेत्र के नोनपुर गांव के समीप बहियार इलाके में STF और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात नक्सली एरिया कमांडर मारा गया, जिससे इस क्षेत्र में सक्रिय उग्रवादी नेटवर्क को गंभीर झटका लगा है। यह कार्रवाई न केवल स्थानीय सुरक्षा के लिहाज से अहम मानी जा रही है, बल्कि आने वाले दिनों में संभावित बड़ी नक्सली वारदात को भी टालने में कारगर साबित हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, STF को खुफिया तंत्र के माध्यम से पुख्ता जानकारी मिली थी कि नोनपुर निवासी दयानंद मालाकार अपने गांव लौटा हुआ है और किसी बड़े हमले की योजना बना रहा है। दयानंद मालाकार छोटू, दमन, कुलवीर और आकाश जैसे कई उपनामों से जाना जाता था और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की हिट लिस्ट में शामिल था। सूचना की गंभीरता को देखते हुए STF की विशेष टीम ने तुरंत रणनीति बनाई और दोपहर बाद इलाके की घेराबंदी कर दी।
नीतीश कुमार ने 400 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को तेज़ी से पूरा करने के दिए निर्देश..
जैसे ही सुरक्षा बलों ने संदिग्ध गतिविधियों पर दबिश दी, खुद को चारों ओर से घिरा देख दयानंद ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद इलाके में तनावपूर्ण हालात बन गए और दोनों ओर से करीब बीस राउंड से अधिक गोलियां चलीं। जवाबी कार्रवाई में STF की गोली लगने से दयानंद मालाकार की मौके पर ही मौत हो गई। इस मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया, जबकि सुरक्षा बलों ने स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया।
मारे गए नक्सली पर बेगूसराय, खगड़िया और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम जैसे गंभीर मामलों में 16 से अधिक केस दर्ज थे। पुलिस मुख्यालय ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। दयानंद को क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों का मुख्य संचालक माना जाता था और उसके खात्मे को प्रशासन नक्सल नेटवर्क की कमर तोड़ने वाली कार्रवाई के रूप में देख रहा है।
विधानसभा में एनडीए के मुख्य सचेतक बने श्रवण कुमार.. नीतीश के भरोसे पर फिर लगी मुहर
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मनीष कुमार सहित जिले के वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। डीआईजी आशीष भारती ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर STF की कार्रवाई की समीक्षा की। फिलहाल एफएसएल की टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की कानूनी जांच को मजबूती मिल सके। एहतियातन बेगूसराय जिला पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है और आसपास के इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।




















