साल 2026 की पहली सुबह देशभर में उम्मीद, उत्साह और उल्लास का संदेश लेकर आई। नए साल के स्वागत में कहीं केक कटे तो कहीं आतिशबाजी से आसमान रोशन हुआ। बीते साल की चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए लोगों ने नए सपनों और नए संकल्पों के साथ 2026 का आगाज़ किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तक ने देश और प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और सामाजिक सौहार्द, विकास और समृद्धि की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल पर अपने संदेश में सामूहिक प्रयासों पर जोर देते हुए बिहार और देश के उज्ज्वल भविष्य की बात कही। उन्होंने कहा कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध और गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प अवश्य पूरा होगा। पीएम मोदी ने 2026 को अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और संतुष्टि का वर्ष बताते हुए समाज में शांति और खुशी की कामना की। उनका संदेश सिर्फ शुभकामनाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उसमें विकास और सहभागिता की स्पष्ट झलक दिखी, जो आने वाले वर्ष के लिए राष्ट्रीय एजेंडे की दिशा भी संकेतित करती है।
नीतीश कुमार ने 400 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को तेज़ी से पूरा करने के दिए निर्देश..
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नववर्ष के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई देते हुए 2026 को सुख, शांति, समृद्धि और अनंत सफलताओं का वर्ष बनने की कामना की। अपने संदेश में उन्होंने एक बार फिर सामूहिक प्रयासों से विकसित और गौरवशाली बिहार के निर्माण के संकल्प को दोहराया। नीतीश कुमार का यह संदेश ऐसे समय में आया है जब बिहार विकास, निवेश और सामाजिक संतुलन जैसे मुद्दों पर नई दिशा तलाश रहा है, और नया साल इन उम्मीदों को आगे बढ़ाने का अवसर बनकर सामने आया है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी आंग्ल नववर्ष 2026 पर अपने संदेश में बिहार के गांवों, शहरों और हर परिवार के लिए सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और नई ऊर्जा की कामना की। उन्होंने सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित बिहार के निर्माण के संकल्प को और मजबूत करने का आह्वान किया। उनका यह संदेश राज्य में विकास, आत्मनिर्भरता और युवाओं की भागीदारी जैसे विषयों को नए साल की प्राथमिकता के रूप में रेखांकित करता है।






















