पूर्णिया से सामने आई यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज की संवेदनशीलता को भी कठघरे में खड़ा करती है। डगरूआ थाना क्षेत्र के बरियार चौक स्थित जया ट्रेडर्स में जिस तरह एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Purnia Gang Rape) की वारदात को अंजाम दिया गया, उसने पूरे जिले को सन्न कर दिया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता नेवललाल चौक से पैदल अपने घर लौट रही थी। रास्ते में एक चारपहिया वाहन ने उसे रोका और उसमें सवार छह युवकों ने जबरन उसे खींचकर गाड़ी में बैठा लिया। विरोध करने पर उसका मुंह दबाया गया ताकि वह शोर न मचा सके। इसके बाद आरोपी उसे बरियार चौक स्थित जया ट्रेडर्स के एक सुनसान कमरे में ले गए, जहां पूरी रात उसे बंधक बनाकर रखा गया। यहां आरोपियों ने न सिर्फ युवती के साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया, बल्कि हैवानियत की हद तब पार हो गई जब उसे जबरन शराब पिलाई गई ताकि वह पूरी तरह असहाय हो जाए।
इस दरिंदगी के बाद पांच आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि जया ट्रेडर्स का संचालक मोहम्मद जुनेद वहीं रुक गया। बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में सो गया। इसी दौरान गंभीर रूप से घायल और बदहवास हालत में भी पीड़िता ने हार नहीं मानी। उसने आरोपी का मोबाइल फोन उठाया और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को अपनी लोकेशन और पूरी आपबीती बताई। यह वही पल था, जिसने पूरे घटनाक्रम की दिशा बदल दी।
सूचना मिलते ही डगरूआ थाना की गश्ती टीम सक्रिय हुई और लोकेशन ट्रैक कर जया ट्रेडर्स पहुंची। बाहर से ताला लटका देख पुलिस ने बिना समय गंवाए लोहे की रॉड और ईंटों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य बेहद भयावह था। पीड़िता लहूलुहान हालत में रो रही थी और पास में ही आरोपी सोया हुआ मिला। पुलिस ने मौके से मोहम्मद जुनेद को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को तुरंत इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजा गया, जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

डगरूआ थाना की एसआई पूर्णिमा कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस जघन्य अपराध में कुल छह युवक शामिल थे। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लगातार छापेमारी कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।






















