होली का त्योहार (BSRTC Holi Festival Bus) नजदीक आते ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में काम कर रहे बिहार के लाखों प्रवासी अपने घर लौटने की तैयारी में जुट जाते हैं. हर साल यही समय होता है जब ट्रेनों में रिकॉर्ड भीड़, वेटिंग लिस्ट और टिकट न मिलने की परेशानी चरम पर पहुंच जाती है. ऐसे में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का नया फैसला इस बार प्रवासियों के लिए सुकून की खबर लेकर आया है. बीएसआरटीसी ने होली से पहले एक बार फिर विशेष फेस्टिवल बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है, जिसे ट्रेनों की भीड़ का प्रभावी विकल्प माना जा रहा है.
इस योजना के तहत 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच लगभग 200 अंतरराज्यीय बसों का संचालन किया जाएगा. इन बसों में एसी डीलक्स और नॉन-एसी डीलक्स दोनों तरह की सुविधाएं होंगी, ताकि अलग-अलग वर्ग के यात्रियों को जरूरत के अनुसार विकल्प मिल सके. खास बात यह है कि इन बसों की टिकट बुकिंग 1 फरवरी से शुरू होगी और यात्री घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपनी सीट सुरक्षित कर पाएंगे. इससे दलालों के चक्कर और लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा.
बिहार में जमीन विवाद पर लगेगा ब्रेक, 7 से 11 दिन में होगी भूमि मापी.. विजय सिन्हा का बड़ा ऐलान
दरअसल, होली के समय बिहार आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त दबाव रहता है. लाखों लोग टिकट कन्फर्म न होने की स्थिति में मजबूरी में बसों, ट्रकों या अन्य असुरक्षित साधनों से सफर करने को मजबूर हो जाते हैं. इसी समस्या को देखते हुए बीएसआरटीसी ने फेस्टिवल बस सेवा को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. यह सेवा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर संचालित होगी, जिससे बसों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ संचालन में लचीलापन भी मिलेगा. निगम का दावा है कि यह यात्रा सुरक्षित, सुविधाजनक और तय समय पर पूरी कराने में मददगार साबित होगी.
इन फेस्टिवल बसों का संचालन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों के प्रमुख रूटों पर किया जाएगा. फिलहाल विभाग रूट मैप और किराए को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. प्रत्येक बस में 50 से 60 सीटें होंगी, जिससे एक साथ बड़ी संख्या में यात्रियों को बिहार पहुंचाया जा सकेगा. सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार इन बसों पर विशेष छूट देने पर भी विचार कर रही है, ताकि किराया आम यात्रियों की पहुंच में रहे और ट्रेन के मुकाबले यह विकल्प किफायती बन सके.
बिहार में ठंड का टूटा असर.. मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी के आसार जताए
टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल रखा गया है. यात्री बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट bsrtc.bihar.gov.in पर जाकर आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे. भुगतान के लिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग जैसे सभी आधुनिक विकल्प उपलब्ध होंगे. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस पड़ावों पर पुरुष और महिला दोनों के लिए स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी दावा किया गया है, ताकि लंबी दूरी की यात्रा में किसी तरह की असुविधा न हो.
पिछले अनुभव बताते हैं कि बीएसआरटीसी की फेस्टिवल बस योजना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रही है. पिछले साल फेस्टिवल सीजन में निगम ने 220 अंतरराज्यीय बसें चलाई थीं. 20 सितंबर से 19 नवंबर 2025 के बीच करीब ढाई लाख यात्रियों ने इन बसों से यात्रा की थी. उस दौरान रोजाना औसतन 107 बसें संचालित हुईं और सीटों की भराव दर 81 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. हजारों यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग का लाभ उठाया, जिससे यह साफ हो गया कि लोग सुरक्षित और संगठित यात्रा विकल्प को प्राथमिकता दे रहे हैं.
परिवहन मंत्री श्रवण कुमार के मुताबिक, हर साल त्योहारों पर बिहार लौटने वाले प्रवासी कामगारों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को ट्रेनों में भारी भीड़ और अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है. उनकी यात्रा को आसान और सम्मानजनक बनाने के लिए परिवहन विभाग लगातार नए कदम उठा रहा है.
















