[Team insider] एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज के नेतृत्व में प्रदेश सचिव अभिजीत सिंह और रोहित पांडेय के साथ सैकड़ों छात्रों ने रांची यूनिवर्सिटी में तालाबंदी कर विरोध दर्ज किया और नारेबाजी भी की। बताते चलें की Covid-19 महामारी के वजह से गोस्सनर कॉलेज के बहुत से छात्र सेमेस्टर-3 का एग्जाम फी समय पर जमा नहीं कर पाए थे और कोरोना महामारी के बावजूद उन्हें कोई रियायत नहीं दी गयी। उनसे 3000 से ज्यादा लेट फाइन के साथ सेमेस्टर-3 का एग्जाम फी जमा लिया गया।
छात्रों से दोबारा से मांगा जा रहा है लेट फाइन
वहीं जिस समय वो सेमेस्टर-3 का एग्जाम फी जमा कर रहे थे, तभी उनसे सेमेस्टर-4 का भी एग्जाम भी फी मांगा गया, जिसकी जमा करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी था, जिस वजह से वो सेमेस्टर-4 का एग्जाम फी भी समय से नहीं जमा कर पाए है। छात्रों से दोबारा से लेट फाइन मांगा जा रहा है, जो कि कोरोना महामारी के कारण बहुत से बच्चों के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वो दोबारा से लेट फाइन नहीं दे सकते है।
गोस्सनर कॉलेज के रजिस्ट्रार का घेराव किया
जब छात्रों ने ये परेशानियां मौके पर एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज को बताई तो उन्होंने गॉसनर कॉलेज के रजिस्ट्रार का घेराव किया लेकिन उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी जाइए हम कुछ नहीं कर सकते। जिसके बाद अनिकेत राज ने रांची यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार का भी घेराव किया। लेकिन दोनों ने सब कुछ एक दूसरे के मत्थे मढ़ने छोड़कर कुछ नहीं किया। समाधान नहीं होने के वजह से छात्र बहुत परेशान है। प्रदेश सचिव रोहित पांडे ने सभी छात्रों से कहा कि वो परेशान ना हो, एनएसयूआई आपके साथ हर समय खड़ी है और आपकी लड़ाई समाधान मिल जाने तक लड़ेगी।