बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और सुपरस्टार प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने एक बड़ा और चौंकाने वाला ऐलान कर दिया है। उन्होंने 27 जनवरी 2026 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अब वे फिल्मों के लिए कोई नया प्लेबैक सिंगिंग असाइनमेंट नहीं लेंगे।

अरिजीत सिंह ने 2013 में आशिकी 2 के “तुम ही हो” से बॉलीवुड में धमाल मचाया था। उसके बाद “चन्ना मेरेया”, “एगर तुम साथ हो”, “खैरियत”, “केसरिया”, “शायद” जैसे सैकड़ों हिट गाने दिए। वे स्पॉटिफाई पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले आर्टिस्ट बने रहे। उनकी आवाज ने रोमांस, दर्द और इमोशंस को नया मतलब दिया।
अपने पोस्ट में अरिजीत ने लिखा कि नए साल की शुभकामनाओं के साथ वह उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने इतने सालों तक उन्हें एक श्रोता के तौर पर दिल से अपनाया. उन्होंने कहा कि अब वह प्लेबैक सिंगर के रूप में कोई नया काम नहीं लेंगे और यहीं इस सफर को रोक रहे हैं. अरिजीत का यह फैसला उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है, लेकिन साथ ही लोग यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि वह आगे किसी नए अंदाज में संगीत से जुड़ेंगे और अपनी आवाज से लोगों का दिल जीतते रहेंगे.





















