Patna News: पटना जंक्शन पर एयरपोर्ट जैसी प्रीमियम पार्किंग व्यवस्था शुरू होने के बाद यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महावीर मंदिर के पास स्थित इंट्री गेट पर लागू की गई इस नई सिस्टम में एंट्री-एग्जिट पर इलेक्ट्रॉनिक पर्ची जारी होने और बढ़े हुए चार्जेस के बावजूद लोगों को पूरी जानकारी न होने से दिनभर और रातभर तक परेशान होना पड़ा।
बिहार में मौसम का मिजाज फिर बदला, अगले दो दिनों में बारिश और घना कोहरा!
27 जनवरी 2026 से पूरी तरह लागू हुई है, जिसमें पार्किंग को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने का दावा किया गया था। लेकिन शुरुआती दिनों में ही कई यात्रियों ने शिकायत की कि नियमों की जानकारी न होने से वे घंटों लाइन में खड़े रहे, चार्जेस ज्यादा लगे और कुछ मामलों में झगड़े तक की नौबत आ गई। यहां तक कि मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं, जहां पार्किंग स्टाफ और वाहन चालकों के बीच तनाव बढ़ गया।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह सुविधा अवैध पार्किंग रोकने और बेहतर सुविधा देने के लिए शुरू की गई है, लेकिन यात्रियों का आरोप है कि अचानक बदलाव और अपर्याप्त जागरूकता के कारण आम लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियां साझा कीं, जहां उन्होंने बताया कि रातभर इंतजार करने के बाद भी वाहन नहीं मिल पाया या अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ा। यात्रियों की मांग है कि रेलवे प्रशासन बेहतर तरीके से जानकारी फैलाए, बोर्ड लगाए और स्टाफ को ट्रेनिंग दे ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न आए। फिलहाल, पटना जंक्शन पर यह नई व्यवस्था सुविधा से ज्यादा परेशानी का सबब बनती दिख रही है।





















