AIMIM के विधायक अख्तरूल ईमान (Akhtarul Iman) को आज चलते सत्र के दौरान सदन से मार्शल के द्वारा उस वक़्त बाहर कर दिया जब वो अपने क्षेत्र से जुड़े एक बांध का मामला उठा रहे थें। विधानसभा अध्यक्ष ने इनके रवैये से खफा होकर उन्हें मार्शल के द्वारा सदन से बाहर करने का आदेश दिए और फिर उन्हें बाहर कर दिया गया। इधर इस कार्रवाई से खफा होकर अख्तरूल ईमान विधानसभा गेट के समीप धरना पर बैठ गए हैं।
लगातार नारेबाजी और प्रदर्शन
विधानसभा में प्रश्नकाल के समाप्ति के बाद विधायक अख्तरुल ईमान सहित कई सदस्य सीमांचल के कई हिस्सों में कटाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे थें। इस बीच काफी काफी शोर शराबा हो रहा था। इस दौरान विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कई बार उन्हें अपने आसन पर बैठने जाने को कहा लेकिन हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए AIMIM के विधायक लगातार नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर उन्हें मार्शल आउट कर दिया गया।
विधायक धरने पर
मार्शल आउट किए जाने के बाद सदन की पोर्टिको में AIMIM के पांचों विधायक धरने पर बैठ गए हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को भी विधानसभा में एएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान को स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने फटकार लगाई थी। उन्हें चेतावनी दी थी। फिर भी सदन में वह कई बार अपनी जगह पर खड़े होकर बगैर अनुमति के बोल रहे थें। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने आपत्ति जताई थी। गौरतलब है कि अख्तरुल ईमान पूर्णिया के अमौर से AIMIM के विधायक हैं।