बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) आज जारी होने वाला था। जिसका इंतजार परीक्षार्थी और उनके अभिभावक कई दिनों से कर रहे थे। वहीं बिहार बोर्ड के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 10वीं का रिजल्ट सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग के सभागार द्वारा घोषित किया जा चूका है। याद दिला दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट देखने के लिए सभी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर जा कर चेक कर सकते है।
जारी हुए रिजल्ट
बता दें कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, ने आज मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। साथ ही इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी वहां उपस्थित थे। इस साल 15 से 16 लाख के बीच 10वीं परीक्षा के लिए छात्रों ने नामांकन कराया था। वहीं यह परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चला। 25 फरवरी से 17 मार्च तक कॉपियों का हुआ मूल्यांकन। पिछले साल 2021 में 78.17 फीसदी छात्र पास हुए थे ।
अभियार्थी ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- फिर BSEB Class 10th Result 2022 क्लिक करें।
- उसके बाद रोल नंबर और रोल कोड डालें। फिर कैप्चा कोड डालकर व्यू के बटन को दबाएं।
- उसी वक्त स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
साल 2022 के मार्क्स
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-31-at-3.49.23-PM.jpeg)
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-31-at-3.53.18-PM.jpeg)
साल 2022 की टॉपर बनी औरंगाबाद की दाउदनगर की निवासी रामायणी राय जिन्होंने 487 अंक (97.40%) प्राप्त किए। वहीं नवादा के 486 अंकों के साथ सानिया कुमारी और मधुवनी के 486 अंकों के साथ विवेक कुमार ठाकुर बने सेकंड टॉपर। साथ ही 485 अंकों के साथ प्रज्ञा कुमारी बनी थर्ड टॉपर।
2015 से 2022 तक के टॉपरों को मिले अंक
साल 2015- कुणाल और नीरज, मार्क्स-487
साल2016- बबिता कुमारी और तृषा मार्क्स-483
साल 2017 -प्रेम कुमार मार्क्स-465
साल 2018 -प्रेरणा राज मार्क्स-457
साल 2019 -सावन राज भारती मार्क्स-486
साल 2020 -हिमांशु राज मार्क्स-481
साल 2021- पूजा कुमारी, शुभ्दार्शिनी, संदीप कुमार मार्क्स-484
साल 2022- रामायणी राय मार्क्स- 487
रामायणी राय को मिले 487अंक
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-31-at-3.47.21-PM-1.jpeg)
इस बार कुल 16 लाख 11 हजार 99 छात्र शामिल हुए थे जिनमें कुल 79.88% छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं इस साल के मैट्रिक टॉपर का अंक पिछले साल से ज्याद है। इस साल के टॉपर को 487 अंक मिले हैं जबकि पिछले साल 2021 में तीन संयुक्त टॉपर रहे थे पूजा कुमारी, शुभ्दार्शिनी और संदीप कुमार जिन्हें 484 अंक मिले थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक में अबतक का सबसे अधिक अंक का रिकॉर्ड पटेल हाई स्कूल की छात्रा रामायणी राय ने कायम रखा है। हालांकि सबसे अधिक अंक का रिकॉर्ड बनाने वाले टॉपर साल 2015 के कटिहार जिले के कुनाल और नालंदा के नीरज है जिन्हें 487 अंक यानी 97.4 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे।
4,24,597 छात्र प्रथम श्रेणी से पास
पिछले साल की तुलना इस साल फर्स्ट डिविजन से पास करने वालों की संख्या में कमी हुई है इस बार कुल पास हुए छात्रों में से 4,24,597 छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। जबकि पिछले साल 31.94 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। साथ ही बता दें कि द्वितीय श्रेणी से पास हुए छात्रों 5,10,411 है और तृतीय श्रेणी से पास हुए 3,47,637 छात्र पास हुए है।
कुल 12,86,971 परीक्षार्थी हुए पास
वहीं पछले बार की बात करें तो साल 2021 में अरसे बाद टॉपर्स की सूची में 100 से अधिक छात्र शामिल थे। इस बार कुल 47 छात्रों ने टॉप 10 के सूची में जगह बनायी है। पिछले साल की तुलना में इस बार टॉपर्स की संख्यां में कमी आई है। पिछले साल 101 छात्रों ने टॉप 10 की लिस्ट में जगह बनाई थी। वहीं इस बार कुल 12,86,971 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। जिनमें 6,78,110 छात्र और 6,08,861 छात्राएं हैं।
कुल स्टूडेंट की संख्या – 16,11,099
पास स्टूडेंट की संख्या – 12,86,971
फेल स्टूडेंट्स की संख्या – 3,24,128
पास छात्रों की संख्या – 6,78,110
पास छात्राओं की संख्या – 6,08,861
प्रथम श्रेणी में हुए पास – 4,24,597
द्वितीय श्रेणी से हुए पास – 5,10,411
तृतीय श्रेणी से हुए पास – 3,47,637