[Team insider] झारखंड के स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता शुक्रवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के एग्रीको स्थित निवास स्थान पहुंचे और उनकी पोती आराध्या को उसके प्रथम जन्मदिन पर अपना आशीर्वाद दिया।
सरकार के प्रति नारजगी भी जाहिर कर चुके हैं बन्ना गुप्ता
इससे पहले गठबंधन की सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार भाषा नीति पर सरकार के खिलाफ हमला कर रहे हैं। सरकारी नौकरियों में भोजपुरी, मगही, अंगिका और मैथिली को शामिल नहीं करने को लेकर सरकार के प्रति नारजगी भी जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने तो यहां तक धमकी दे डाली है कि भाषा की अस्मिता के लिए उन्हें मंत्री पद से सौ बार इस्तीफा देना पड़े तो वह इसके लिए तैयार हैं।
सरकार की भाषा नीति की आलोचना करना उनके लिए मजबूरी
ऐसे वक्त में स्वास्थ्य मंत्री का पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के यहां जाना कई सवाल खड़ा कर रहा है क्योंकि झारखंड में इस वक्त भाषा नीति और स्थानीय नीति को लेकर आंदोलन चरम पर है। ऐसे में इस तरह के तस्वीर के कई मायने मायने निकाले जा सकते हैं। वहीं जमशेदपुर के जिस इलाके से बन्ना गुप्ता चुन कर आते हैं, वहां बिहार के लोगों की खासा आबादी है। वे इस्तीफा देंगे या नहीं, यह तो दूर की बात है, पर सरकार की भाषा नीति की आलोचना करना उनके लिए मजबूरी है।