श्रीलंका में आपातकाल लागू हो गया है। देश की आर्थिक तंगी को देखते हुए राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे ने आपातकाल की घोषणा की है। देश में ईंधन की भारी कमी है। देशवासी कई घंटों के पावर कट का सामना कर रहे हैं।
कागज की कमी से परीक्षाएं स्थगित
देश में कागज की इतनी किल्लत हो गई कि सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। इससे पहले देश की आर्थिक तंगी को लेकर श्रीलंका सरकार ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास के पास हिंसक प्रदर्शन को आतंकी कृत्य बताया था। सरकार ने घटना के लिए विपक्षी दलों से जुड़े चरमपंथी तत्वों को जिम्मेदार ठहराया था।