RRR के दमदार प्रदर्शन के बीच जॉन अब्राहिम की बहुप्रतीक्षित फिल्म अटैक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिंगस और रकुल प्रीत सिंह जैसे बड़े कलाकार है। इसके बावजूद पहले दिन सिर्फ 3 करोड़ की ही कमाई कर सकी।
वीकेंड पर कर सकती है कमाल
फिल्म अटैक लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनी है। उम्मीद थी कि यह पहले दिन पांच करोड़ का कलेक्शन करेगी, लेकिन तीन करोड़ पर सिमट गई। उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर कुछ कमाल कर सकती है। इससे पहले जॉन की सत्यमेव जयते-2 भी बहुत कमाल नहीं दिखा पाई थी। जबकि एक्शन में ही जॉन की कई फिल्में हिट हुईं हैं। सत्यमेव जयते, मद्रास कैफे और फोर्स हिट फिल्में हैं। परमाणु एक्शन फिल्म नहीं थी, मगर अच्छा बिजनेस की थी।
अटैक की कहानी
फिल्म अटैक में जॉन अब्राहम भारत के पहले सुपर सोल्जर का किरदार निभा रहे हैं। जॉन आतंकवादियों से लड़ते हैं। आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित फिल्म हैं, जिसमें भरपूर एक्शन है। फिल्म साई-फाई एक्शन और देशभक्ति से भरी है।
आरआरआर की कमाई
साउथ सुपर स्टारर फिल्म आरआरआर के हिंदी वर्जन ने अब तक 131.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर की जोड़ी का जादू अब भी कायम है। फिल्म ने आठवें दिन 12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को यह फिल्म और कलेक्शन करेगी।