बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए आज वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा। सूबे में कुल 185 उम्मीदवार हैं।
भोजपुर-बक्सर में 25 केंद्रों पर 5969 वोटर डालेंगे वोट
भोजपुर और बक्सर के 25 बूथों पर 5969 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 16 सांसद, विधायक और एमएलसी 51, जिला परिषद सदस्य 505, पंचायत समिति सदस्य 362, मुखिया 4946, ग्राम पंचायत सदस्य और 98 नगर निकाय के सदस्य मतदाता हैं। भोजपुर जिले में 14 और बक्सर जिले में 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां रविवार देर शाम तक ही पूरा कर ली थी। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे, उसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। हर बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided